शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

हमें यह नहीं पता कि क्या ढ़कना है और क्या खुला रखना है ??

हम भारत वासियों को कवर चढ़ाने का बहुत शौक है |

.

बाज़ार से बहुत सुंदर सोफा खरीदेंगे लेकिन फिर उसे भद्दे सफेद जाली के कवर से ढक देंगे |🤔

.

बढ़िया रंग का सुंदर सूटकेस खरीदेंगे, फिर उस पर मिलिट्री रंग का कपड़ा चढ़ा देंगे |🤔

मखमल की रजाई पर फूल वाले फर्द का कवर!!!🤔

फ्रिज पर कवर!🤔

माइक्रोवेव पर कवर!🤔

वाशिंग मशीन पर कवर!🤔

मिक्सी पर कवर!🤔

थर्मस वाली बोतल पर कवर!🤔

TV पर कवर!🤔

कार पर कवर!🤔

कार की कवर्ड सीट पर एक और कवर!🤔

स्टेयरिंग पर कवर!🤔

गियर पर कवर!🤔

फुट मैट पर एक ओर कवर!🤔

सुंदर शीशे वाली डाइनिंग टेबल पर प्लास्टिक का कवर!🤔

स्टूल कवर!🤔

चेयर कवर!🤔

मोबाइल कवर!🤔

बेडशीट के ऊपर बेड कवर!🤔

गैस के सिलिंडर पर कवर!🤔

RO पर कवर!🤔

किताबों पर कवर!🤔

.

काली कमाई पर कवर!!!🤔

गलत हरकतों पर कवर!!!🤔

बुरी नियत पर कवर!!!🤔

लेकिन.....

.

कचरे के डिब्बे पर ढक्कन नदारद!!😁

खुली नालियों के कवर नदारद!!😁

कमोड पर ढक्कन नदारद!!😁

मैनहोल के ढक्कन नदारद!!😁

सर से हेलमेट नदारद!!😁

खुले खाने पर से कवर नदारद!!😁

आधुनिकता में तन से कपडे नदारद!!😁

इन्सानों के दिल से इंसानियत नदारद!!😁

.

क्या ढकना है और क्या खुला रखना है!!!

हम लोग आज तक ये नहीं समझ पाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें