शनिवार, 28 जून 2025

एक ऊर्जा कन्वर्टर बनो...

यानि ऐसा इंसान बनो जो अपने आस-पास की हर चीज़ — चाहे वो नकारात्मक सोच हो, मुश्किल हालात हों या असफलताएं... उन्हें अपने लक्ष्य की ऊर्जा में बदल दें। विज्ञान के स्तर पर बात करें तो थर्मोडायनामिक्स का पहला नियम कहता है : ऊर्जा न तो पैदा की जा सकती है और न ही नष्ट की जा सकती है..! बस एक रूप से दूसरे रूप में बदली जा सकती है। हमारे विचार, हमारी भावनाएँ — ये सब ऊर्जा के ही रूप हैं। जब कोई बाधा सामने आती है तो वो भी एक तरह की ऊर्जा है। अब आपके पास दो विकल्प होते हैं : या तो आप उस ऊर्जा को डर, गुस्से या थकावट में बदल दें या फिर उसे प्रेरणा, उद्देश्य और रचनात्मकता में बदल दें। क्वांटम फिजिक्स कहती है कि ब्रह्मांड की हर चीज़ संभावनाओं में तैर रही है —जो तुम्हारी "ऑब्जर्वेशन" यानी दृष्टि पर निर्भर करती है। यानी दुनिया जैसी है, वो उतनी महत्वपूर्ण नहीं..! जितनी महत्वपूर्ण ये बात है कि तुम उसे कैसे देख रहे हो। हर परिस्थिति एक रॉ एनर्जी है — तुम चाहो तो उसे निराशा बना सकते हो, और चाहो तो उसे आगे बढ़ने का ईंधन...
#EnergyConverter #Thermodynamics #QuantumMindset #TransformEnergy #ScienceAndSpirituality #BrahmandGyaan #MindPower

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें