जब वह Restaurant में मेन्यू कार्ड से कोई dish पसंद कर रही हो... तो उसे पसंद करने दें...
घर में हर रोज, हर बार का खाना बनाने के लिये वह अपना काफी समय सिर्फ इसलिये देती हैं कि क्या बनाना है, कितना बनाना है और किसके लिये बनाना है।
जब वह बाहर जाने के समय तैयार होने के लिये time ले रही हो... तो लेने दें।
उसने अपना time आपके press किये कपड़ों को जगह पर संभाल कर रखने में, socks और रूमाल संवार कर रखने में दिया है।
वह अपने बच्चे को संवारने के लिये भी बहुत मेहनत करती हैं... ताकि वह अड़ोस पड़ोस के सब बच्चों से अच्छा दिख सके।
जब वह अपना मनपसंद , पर हमारी नजर में बेसिरपैर का TV serial देखती हैं... तो देखने दें।
उसका उस serial में तो ध्यान आधा ही रहता है, बाकी का ध्यान तो दिमाग में चल रही घड़ी पर रहता है, आपके आते ही वह अपना मनपसंद serial अधूरा छोड़ कर kitchen की तरफ चल देती है।
जब वह breakfast बनाने में time लगा रही हो तो उसे लगाने दें... क्योंकि वह सबसे बढ़िया और कुरकुरे toast सबको दे रही है और ज्यादा सिंके व जले toast खुद के लिये अलग कर रख रही है।
जब वह चाय का कप हाथ में ले कर खिड़की के बाहर शून्य में निहार रही हो तो उसे निहारने दें।
ये उसकी जिंदगी है, उसने अपने जिंदगी के अनमोल व अनगिनत घंटे आपको दिये हैं।
अब यदि वह अपने जिंदगी के कुछ पल खुद के लिये लेना चाहती हैं तो लेने दें।
उसका जीवन दूसरों के लिये भागादौड़ी में ही बीत रहा है।
कृपया उसे और ज्यादा तेज भागने के लिये मजबूर न करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें