बुधवार, 29 अगस्त 2018

घोड़े की टांगो से जाने महापुरुष की मृत्यु का कारण

1. घोड़े के दोनों आगे के पैर हवा मे हो तो सम्मानित व्यक्ति युद्ध मे बलिदान हुआ है।
2. घोड़े का आगे का एक पैर हवा में हो तो युद्ध में प्राप्त जख्म के कारण सम्मानित व्यक्ति की मृत्यु हुई...
3. घोड़े के चारो पैर जमीन पर हो तो प्राकृतिक कारण से व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
4. घोड़े का बाया पैर उठा होने पर समझ लेना चाहिए कि युद्ध में उसके राजा से पहले घोड़ा शहीद हुआ था जैसे महाराणा प्रताप के सबसे प्रिय और प्रसिद्ध नीलवर्ण घोडा चेतक का बाया पैर सदैव स्टेच्यू में उठा होता हैं...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें