पुरुष का मौन क्यों पहाड़ सा खड़ा रहता है..! उसके जन्म पर खुशियाँ मनाई जाती है, थाली बजाई जाती है, लड्डू बांटे जाते हैं क्योंकि वो एक दुधारू गाय है, जिसे हर कोई दुहता है, उसके मन में सुख है या दुख इसकी थाह कोई नहीं पाता है..!
वह हर पल अपनों के लिए जीता है, जीवन का एक एक पल दूसरों के लिए समर्पित करता है, बचपन से जवानी तक माँ बाप के सपनों को साकार करने के लिए दिन रात संघर्ष करता है, तो कभी पितृहीन होकर परिवार की बागडोर मुखिया के रुप में संभालता है..!
कभी छोटे भाई-बहनों के लिए अपने सपनों की बलि देता है तो कभी परिवार की परम्परा के लिए अपने प्यार की तिलांजलि देता है और परिवार की खुशी के लिए अनचाही शादी करता है..!
पत्नी कैसी भी हो उसे निभाता है, पत्नी सुन्दर सुशील हो तो अपनी किस्मत को सराहता है और बदसूरत, बददिमाग हो तब भी ताउम्र नरक की सजा भुगतता है लेकिन निभाता है। पिता बन कर संतानों की परवरिश करने में अपना तन-मन-धन सब कुछ समर्पित करता है...
अपनी हर लड़ाई में रहता है वह मौन, अपना संघर्ष किसी को नहीं बता पाता हैं..! एक-एक तिनका इकट्ठा करके अपने सपनों का आशियाना बनाने की कोशिश करता है, ताउम्र एक-एक पैसे का हिसाब रखता है, जिम्मेदारियों के पहाड़ के नीचे दबा उफ तक नहीं कर पाता है..!
इस सफर में आदमी जीतता है या हारता लेकिन अंतत: अपने मन में अपनी इच्छाओं की कब्र में अकेला ही रहता है, हर कोई उससे मांगता ही मांगता है, उसे देने कोई नहीं आता..!
और एक दिन चुपचाप चल देता है, अनजान सफर पर जहाँ जाकर कोई वापस आता नहीं..!
आदमी का दर्द हमेशा मौन ही रहता हैं।
इसलिये पुरुष स्त्री से प्रेम करें और थोड़ा स्त्री हो जाएं, दुःखदायी है एक पुरुष का ताउम्र पुरुष रह जाना...😔
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें