हिंदुओं को भूलकर भी अपने घर में कभी लोबान नहीं जलाना चाहिए..! लोहबान की गंध उन आत्माओं को आकर्षित करती हैं, जिन्हें मुक्ति नहीं मिली..! जिनकी देह पंचभूत वायु, आकाश, अग्नि, जल, धरती में समाहित नहीं होती और जिन्हें मुक्ति नहीं मिलती, वो बुरी और अतृप्त प्रेतात्मा होती हैं। लोबान उन अतृप्त मृत आत्माओं को बेहद पसंद होता है।
पीर, मजार, दरगाह, कब्र आदि स्थान जहाँ मृत मानव देह भूमि में दबाई हुई हों या जहां टूने-टोटके करने के लिए मृत आत्माओं को बुलाया जाता हो, उन्हीं स्थानों पर लोबान जलाया जाता है।
- यह त्वचा संबंधी रोग भी उत्पन्न कर सकता है।
- इसे घर में जलाने से भूत प्रेत आकर्षित होते हैं।
- इसे जलाने से एलर्जी, गैस की समस्या, जलन की समस्या आदि महसूस हो सकती है।
- घर में यदि कोई अस्थमा का मरीज है तो लोबान न जलाएं..!
इसलिए लोबान का प्रयोग तत्काल बंद करें...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें