शनिवार, 28 जून 2025

एक ऊर्जा कन्वर्टर बनो...

यानि ऐसा इंसान बनो जो अपने आस-पास की हर चीज़ — चाहे वो नकारात्मक सोच हो, मुश्किल हालात हों या असफलताएं... उन्हें अपने लक्ष्य की ऊर्जा में बदल दें। विज्ञान के स्तर पर बात करें तो थर्मोडायनामिक्स का पहला नियम कहता है : ऊर्जा न तो पैदा की जा सकती है और न ही नष्ट की जा सकती है..! बस एक रूप से दूसरे रूप में बदली जा सकती है। हमारे विचार, हमारी भावनाएँ — ये सब ऊर्जा के ही रूप हैं। जब कोई बाधा सामने आती है तो वो भी एक तरह की ऊर्जा है। अब आपके पास दो विकल्प होते हैं : या तो आप उस ऊर्जा को डर, गुस्से या थकावट में बदल दें या फिर उसे प्रेरणा, उद्देश्य और रचनात्मकता में बदल दें। क्वांटम फिजिक्स कहती है कि ब्रह्मांड की हर चीज़ संभावनाओं में तैर रही है —जो तुम्हारी "ऑब्जर्वेशन" यानी दृष्टि पर निर्भर करती है। यानी दुनिया जैसी है, वो उतनी महत्वपूर्ण नहीं..! जितनी महत्वपूर्ण ये बात है कि तुम उसे कैसे देख रहे हो। हर परिस्थिति एक रॉ एनर्जी है — तुम चाहो तो उसे निराशा बना सकते हो, और चाहो तो उसे आगे बढ़ने का ईंधन...
#EnergyConverter #Thermodynamics #QuantumMindset #TransformEnergy #ScienceAndSpirituality #BrahmandGyaan #MindPower

रविवार, 25 मई 2025

परवरिश/Parenting के 15 बेहतरीन नियम...

1. जितना आप सोचते हैं आपके बच्चे उससे अधिक चतुर हैं, उससे अधिक जानकारी रखते हैं। आपकी बातों की नहीं, आपके व्यवहार की नकल करते हैं। अपने व्यवहार का ध्यान रखें।
2. सोते समय बच्चों को गले लगाएं, शुभ रात्रि बोलें और उन्हें बताएं कि आप उन्हें प्यार करते हैं।
3. उनकी शिक्षा को सिर्फ स्कूल तक सीमित न रखें, उन्हें दैनिक जीवन के छोटे-छोटे व्यवहारिक काम सीखाएं। 
4. उन्हें पूर्व सैनिकों का सम्मान करना और उनके बलिदान को कभी न भूलना सीखाएं।
5. उनके सुरक्षा कवच न बनें। वे खुद को चोट पहुँचाएँगे, वे कहीं झगड़ा कर लेंगे, बाइक से गिर जाएँगे आदि, लेकिन यह सब सीखने की, उनके बड़े होने की प्रिक्रिया का हिस्सा हैं। 
6. उन्हें किसी समस्या को पहले खुद हल करने दें। उन्हें रास्ते या समाधान तुरंत न बताएं।
7. उन्हें बताएं कि- जब वे कुछ चाहते हैं तो ‘कृपया’ का प्रयोग, जब वे कुछ प्राप्त करते हैं तो ‘धन्यवाद’ का प्रयोग करें। इस तरह के बुनियादी शिष्टाचार उन्हें बहुत आगे ले जायेंगे।
8. उन्हें अपने दादा-दादी के साथ समय बिताने दें। 
9. अपने शेड्यूल को इस तरह से व्यवस्थित कि आपके बच्चे आपकी प्राथमिकताएं हों। उनके साथ समय बिताने का प्रयास करें।
10. जिस चीज़ में उनकी रूचि हो, आप भी उसमें रूचि बनाएं, उसके प्रति उत्साह दिखाएं। उनकी दुनिया को समझें और उसका हिस्सा बनें। 
11. महीने में कम से कम एक दिन पूरी तरह से बच्चों को समर्पित करें। फोन घर पर छोड़कर कहीं घूमने जाएँ, उनके साथ किसी गतिविधि में भाग लें। 
12. वे जितनी उम्र के हैं, उन्हें उसी अनुसार ही समझें। 3 साल के बच्चे से 6 साल के बच्चे की तरह अनुशासित होने की उम्मीद न करें। धैर्य रखें।
13. अनुशासन तभी काम करता है जब आप इसका निरंतर पालन करते हैं। बच्चे कोई सबक तभी सीखते हैं जब आप उन्हें बिठाकर शांति से समझाते हैं। 
14. बच्चों को अपनी भावनाएं दिखाएं। अपनी जीत का जश्न मनाएं, अपनी हार, दुख, या डर के बारे में उन्हें बताएं, चर्चा करें। 
15. आप कल जो थे, आज उससे बेहतर पेरैंट्स बनें। पति-पत्नी एक साथ, एक दिशा में काम करें, एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा न करें। कभी भी, बच्चों को अपने मुद्दों के बीच न लाएं। वे हमेशा आपकी पहली प्राथमिकता होने चाहियें।
जानकारी सोर्स: सत्येंद्र यदुवंशी
भावानुवाद: अमित डागर
#amitdagar #parentingcoach #careercoach #PositiveParenting

गुरुवार, 27 मार्च 2025

कमज़ोर आदमी के सामान्य लक्षण...

कमज़ोर आदमी कौन हैं..?

कमज़ोर आदमी वे व्यक्ति होते हैं जिनका आत्म-सम्मान कम होता है, उनमें आत्मविश्वास की कमी होती है और वो आमतौर पर दूसरों से प्रभावित होते हैं।

कमज़ोर होना आपके चरित्र और रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

कमज़ोर आदमी के ये सामान्य लक्षण हैं: उनकी आवाज़ में आत्मविश्वास की कमी, आसानी से हेरफेर किए जाने और अपने कार्यों के साथ अनिर्णायक होना...

एक मज़बूत आदमी को उच्च-मूल्यवान आदमी के रूप में भी जाना जाता है; वह जिस तरह से खुद को पेश करता है, उसके कारण लोग उसका आसानी से सम्मान करते हैं और उसे पसंद करते हैं।

कमज़ोर आदमी के कुछ सामान्य लक्षण हैं...

1. वह हाँ में हाँ मिलाने वाला आदमी होता हैं...

कमज़ोर आदमी अक्सर अपने जीवन के तरीके में आश्वस्त नहीं होते हैं, इसलिए वे दूसरों के तरीकों को सुनने और उनका अनुसरण करने का इरादा रखते हैं और वे जो भी कहते हैं, वे वही करते हैं।

एक आदमी के रूप में, आपको खुद पर भरोसा करना चाहिए; आपको उदाहरण के द्वारा नेतृत्व करना चाहिए, न कि अनुयायी बनना चाहिए क्योंकि आप अपनी असुरक्षाओं के बारे में चिंतित हैं।

2. वह चुनौतियों से बचता हैं...

यही कारण है कि महिलाएं ऐसे पुरुषों को पसंद करती हैं जो सफलता के लिए प्रयास करते हैं क्योंकि वे चुनौतियों का सामना करते हैं और चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, जीतते हैं। लेकिन कमज़ोर पुरुष लड़ाई से डरते हैं; वे अपनी छाया में छिप जाते हैं और चुनौती समाप्त होने तक प्रतीक्षा करते हैं।

3. वह दूसरों को खुश करता है लेकिन खुद को नहीं..!

कमज़ोर पुरुष हमेशा दूसरों पर निर्भर रहते हैं। इसका मतलब है कि वे खुद को खुश करने के बजाय दूसरों को खुश करने में अच्छे होते हैं।

जो पुरुष मज़बूत होते हैं और कोई डर नहीं दिखाते हैं, वो हमेशा खुद को बेहतर बनाने और अपने जीवन को जितना संभव हो उतना आसान और स्वतंत्र बनाने के तरीके खोजते रहते हैं।

महिलाएँ आमतौर पर स्वतंत्र पुरुषों की प्रशंसा करती हैं और एक पुरुष के रूप में आपका लक्ष्य यही होना चाहिए।

4. वह दूसरों को ऊँचा स्थान देता हैं...

कमज़ोर पुरुष अपनी स्थिति और पसंद के कारण दूसरों की पूजा करने के लिए जाने जाते हैं; यह उनके व्यक्तित्व और रिश्तों को खतरे में डाल सकता हैं।

वे खुद को लेकर बहुत असुरक्षित होते हैं और हमेशा उन लोगों पर निर्भर रहते हैं जिन्हें वे पूर्णता मानते हैं, जैसे कि वे मशहूर हस्तियाँ जिनकी वे प्रशंसा करते हैं।

एक पुरुष के रूप में आपको मज़बूत और निडर महसूस करना चाहिए, अपने डर का सामना करना चाहिए और आत्मविश्वास का निर्माण करना चाहिए; फिर सब कुछ योजना के अनुसार होगा।

5. वह अपना फ़ैसला खुद नहीं ले सकता..!

महिलाएँ ऐसे पुरुषों को पसंद करती हैं जो ज़िम्मेदारी ले सकें; इससे मेरा मतलब है कि ऐसा पुरुष जो अपने नियम और कानून खुद बना सकता है, न कि ऐसा कमज़ोर पुरुष जो उनकी देखभाल करने के लिए पर्याप्त मज़बूत न हो लेकिन उन पर या दूसरे लोगों के फ़ैसलों पर निर्भर हो।

अपने रिश्ते में एक मानक बनना सीखें; आपकी महिला को इसकी ज़रूरत होगी। उसे आपकी सलाह की ज़रूरत है; उन्हें आपकी ताकत की ज़रूरत है, और उन्हें आपके दिल की ज़रूरत है।

6. उसे आसानी से बरगलाया जा सकता हैं...

कमज़ोर पुरुषों को बरगलाने वालों द्वारा आसानी से बरगलाया जा सकता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि उनमें आत्म-जागरूकता की कमी होती है और वे खुद पर विश्वास नहीं करते..! कमज़ोर पुरुषों का इस्तेमाल हमेशा दूसरों को खुश करने के लिए किया जाता है, खासकर अल्फा पुरुषों जैसे उच्च अधिकारियों को...

बरगलाना एक ऐसी चाल है जिसका इस्तेमाल कई लोग रिश्तों में भी करते हैं। वे एक धोखेबाज़ कार्य हैं, जो एक व्यक्ति के रूप में आपकी क्षमता को कम करता है।

7. उसे अपनी आवाज़ पर भरोसा नहीं होता..!

अधिकांश समय, एक आदमी की आवाज़ यह बता सकती है कि वह कमज़ोर आदमी है या मज़बूत..! 
कमज़ोर आदमी को उसकी आवाज़ के लहज़े से पहचानना आसान है; वे खुद पर भरोसा नहीं दिखाते हैं और आमतौर पर इस संकेत द्वारा अनदेखा और अपमानित होते हैं।

जब आप लोगों से बात करते हैं तो आत्मविश्वास दिखाना यह दर्शाता है कि आपको खुद पर दृढ़ विश्वास है और लोगों को अधिकार देता है...

8. वह सीखने से इनकार करता हैं।

यह एक महान दर्शन है कि जो कोई भी ज्ञान चाहता है, वह आत्म-सुधार को महत्व देता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह कोई कमजोरी नहीं दिखाता है। सीखना आपके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण आदत है और यह एक रोज़मर्रा का कौशल होना चाहिए।

सीखने से आपके जीवन के लिए एक स्पष्ट उद्देश्य विकसित होता है और आपके आस-पास की हर चीज़ को अर्थ मिलता है। केवल कमज़ोर लोग ही नए कौशल और ज्ञान को अपनाने से इनकार करते हैं, और यही कारण है कि उनकी तुलना उच्च-मूल्यवान व्यक्ति से नहीं की जा सकती।

12. वह बहुत दिखावा करता हैं।

कमज़ोर पुरुष अपनी असुरक्षा और कम आत्मसम्मान के कारण बहुत दिखावा करते हैं।
@ रुबी गुप्ता रत्ना

ईश्वर ने स्तन क्यों दिये..?

समझिये...

बिना स्तन कोई स्त्री की कल्पना व्यर्थ है..!

इसे फैशन या दिखावा ना बनायें..!
और अगर दिखाना ही है तो आपका पति है, दूसरे को क्यों दिखाना..?

स्त्री के स्तनों से जुड़ा होता है, स्त्री का सारा व्यक्तित्व... 
जब तक स्त्री माँ नहीं बन जाती, तब तक उसकी ऊर्जा पूर्णतः स्तनों तक नहीं पहुँचती..!

शरीर शास्त्री ये प्रश्न उठाते रहते हैं कि पुरूष के शरीर में स्तन क्यों होते हैं..? जबकि उनकी कोई आवश्यकता नहीं दिखाई देती है, क्योंकि पुरूष को बच्चे को दूध तो पिलाना नहीं है..! फिर उनकी क्या आवश्यकता है। 
वे ऋणात्‍मक ध्रुव है, इसलिए तो पुरूष के मन में स्त्री के स्तनों की और इतना आकर्षण है। वे धनात्‍मक ध्रुव है।

इतने काव्य, साहित्य, चित्र, मूर्तियां सब कुछ स्त्री के स्तनों से जुड़े है। ऐसा लगता है जैस पुरूष को स्त्री के पूरे शरीर की अपेक्षा उसके स्तनों में अधिक रस है और यह कोई नई बात नहीं है, गुफाओं में मिले प्राचीनतम चित्र भी स्तनों के ही है। स्तन उनमें महत्‍वपूर्ण है, बाकी का सारा शरीर ऐसा मालूम पड़ता है कि जैसे स्तनों के चारों और बनाया गया हो। 
स्तन आधार भूत है, क्‍योंकि स्तन उनके धनात्मक ध्रुव है। और जहां तक योनि का प्रश्न है, वह करीब-करीब संवेदन रहित है। स्तन उसके सबसे संवेदनशील अंग है और स्त्री देह की सारी सृजन क्षमता स्तनों के आस-पास है।

यही कारण है कि हिंदू कहते है कि जबतक स्त्री मां नहीं बन जाती, वह तृप्त नहीं होती..! पुरूष के लिए यह बात सत्य नहीं है, कोई नहीं कहेगा कि पुरूष जब तक पिता न बन जाए तृप्त नहीं होगा..! पिता होना तो मात्र एक संयोग है। कोई पिता हो भी सकता है, नहीं भी हो सकता है। यह कोई बहुत आधारभूत सवाल नहीं है। एक पुरूष बिना पिता बने रह सकता है और उसका कुछ न खोये..!

लेकिन बिना मां बने स्त्री कुछ खो देती है। क्योंकि उसकी पूरी सृजनात्मकता, उसकी पूरी प्रक्रिया तभी जागती है; जब वह मां बन जाती है। जब उसके स्तन उसके अस्तित्व के केंद्र बन जाते है, तब वह पूर्ण होती है। वह स्तनों तक नहीं पहुंच सकती..! यदि उसे पुकारने वाला कोई बच्चा न हो।

तो पुरूष स्त्रियों से विवाह करते है ताकि उन्हें पत्नियाँ मिल सके, और स्त्रियां पुरूषों से विवाह करती है ताकि वे मां बन सकें, इसलिए नहीं कि उन्हें पति मिल सकें। उनका पूरा का पूरा मौलिक रुझान ही एक बच्चा पाने में है, जो उनके स्त्रीत्‍व को पुकारें।

पश्चिम में बच्चों को सीधे स्तन से दूध न पिलाने का फैशन हो गया है, यह बहुत खतरनाक है। क्योंकि इसका अर्थ यह हुआ कि स्त्री कभी अपनी सृजनात्‍मकता के केंद्र पर नहीं पहुंच सकेगी। जब एक पुरूष किसी स्त्री से प्रेम करता है तो वह उसके स्तनों को प्रेम कर सकता है, लेकिन उन्हें मां नहीं कह सकता..!

केवल एक छोटा बच्चा ही उन्हें मां कह सकता हैं।

सोमवार, 10 मार्च 2025

हे पुरुष, महान मैं नहीं..! तुम हो...

हे पुरुष, महान मैं नहीं..! तुम हो...
तुम न हो तो मेरा श्रृंगार अधूरा रहता हैं..!
तुम न हो तो मुझे माँ का दर्जा भी न मिले..!
तुम्हारी वजह से मुझे भाभी, माँ, मौसी, मामी, चाची ये तमाम रिश्ते मिलते हैं...
सहजता और समर्पण तो कोई तुमसे सीखें, सब कुछ करते तुम हो और नाम हमारा देते हो... कमाते तुम हो और जेब मेरी भरी होती है। सब्ज़ी तुम लाते हो, पेट मेरा भरता है। बैंक बैलेंस तुम्हारा होता हैं, मालकिन मैं होती हूँ। 
मैं तो तुम्हें दिखाकर रो लेती हूँ, पर तुम कभी मेरे सामने नहीं रोते..! 
तुम अंधेरे में भी परछाई बनकर खड़े होते हो। दुनिया को सिर्फ मैं दिखाई देती हूँ लेकिन मेरे अंदर मज़बूती भरने वाले तुम दुनिया को नहीं दिखते..!
मुझे तो श्रृंगार की ज़रूरत पड़ती हैं,तुम तो कुदरती खूबसूरत हो...
तुम इतने महान हो कि अपनी महानता का बखान भी नहीं करते..! 
अगर मैं अपना परिवार छोड़कर तुम्हारे घर आती हूँ तो तुम भी तो छोड़ते हो अपनी बुरी आदतें... तुम भी तो छोड़ते हो अपना अस्तित्व और समाहित हो जाते हो मुझमें, जैसे एक नदी सागर में विलीन होती है। 
मुझे ममता की मूर्त कहा जाता है लेकिन मुझसे ज़्यादा तो ममत्व तुम्हारे अंदर हैं, बस तुम्हें अनुमति नहीं दी गयी कि तुम इसे प्रदर्शित करो। लेकिन मैं स्त्री हूँ ना, मैं समझती हूँ तुम्हारा दर्द, तुम्हारा अवसाद... 
तुमने हमें और महान बताने के लिए हमारा दिवस भी बना दिया... लेकिन सच पूछो तो इस दुनिया में तुमसे अधिक महान कोई नहीं हैं..! 
मेरा कंधा तुम्हारे आसुंओं के लिए हमेशा हैं... मेरी बाहें तुम्हारे दर्द को समेटने के लिए, मेरे होंठ तुम्हारी सफलता को चूमने के लिए, मेरा सर तुम्हें सजदा करने के लिए...
हे ईश्वर! मुझे हर जन्म में एक स्त्री ही बनाना ताकि मैं एक पुरुष को अपनी कोख से पैदा कर सकूँ।
- Jyoti Tripathi

रंगभरी एकादशी...

फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी होती है। इसका दूसरा नाम रंगभरी एकादशी भी है।
इस दिन लक्ष्मी-नारायण के साथ शिव-पार्वती का पूजन
होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती से विवाह किया था और रंगभरी एकादशी के दिन गौना किया था। कहा जाता है कि भगवान शिव रंगभरी एकादशी के दिन वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में बिताए थे। इस दिन भक्त भगवान शिव की मूर्तियों पर अबीर, गुलाल, फूल, मिठाई और बेलपत्र अर्पित किया जाता है। साथ ही इस दिन मथुरा में लट्ठमार होली भी खेली जाती हैं।

🍁आमलकी एकादशी व्रत पूजा विधि🍁

इस दिन व्रत रखा जाता  है और जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु के साथ आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि आंवले का पेड़ भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। इस दिन पूजा के दौरान आमलकी एकादशी की व्रत कथा पढ़ने का विधान है।
सबसे पहले एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करें। इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद विष्णु जी के समक्ष दीपक जलाएं और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
भगवान विष्णु की पूजा करके आंवले का भोग लगाएं। पूजा के बाद आंवले के पेड़ के नीचे कलश स्थापित करें। इसके बाद वृक्ष के पूजन के दौरान धूप, दीप, चंदन, रोली, फूल और अक्षत आदि अर्पित करें और किसी गरीब या ब्राह्मण को भोजन कराएं। अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर इस कलश, वस्त्र और आंवला का दान कर दें। तुलसी पौधे का भी पूजन करें।
इस दिन विष्णु मंत्र का यथासंभव जाप करें।
आमलकी एकादशी के दिन विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा के दौरान आसन पर बैठकर ओम दामोदराय नमः, ॐ पद्मनाभाय नमः, या ॐ वैकुण्ठाय नमः इनमें से किसी एक मंत्र की कम से कम एक माला का जप करें। इससे आपके और आपके परिवार के ऊपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहेगी।

एकादशी के मंत्र
*ॐ दामोदराय नमः।
*ॐ पदमनाभाय नमः।
"ॐ बैकुन्ठाय नमः।
*ॐ नमोः नारायणाय॥
*ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय॥
*ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
*मंगलम भगवान विष्णुः, मंगलम गरुणध्वजः।
मंगलम पुण्डरी काक्षः, मंगलाय तनो हरिः॥

🍁एकादशी भोग प्रसाद 🍁

रंगभरी एकादशी के दिन पूजा में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के संग भगवान शिव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करें। पूजा के अंत में ईश्वर को प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु को पंचामृत का भोग अवश्य लगाएं। भोग में तुलसी दल को जरूर शामिल करना चाहिए। माना जाता है कि तुलसी दल के बिना भगवान भोग स्वीकार नहीं करते हैं। इसके अलावा भगवान शिव और मां पार्वती को आप फल, मिठाई और साबूदाने की खीर का भोग लगा सकते हैं।

भगवान को भोग लगाते समय निम्न मंत्र का जाप करना चाहिए।
त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।
गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।

इस मंत्र का अर्थ है कि हे भगवान जो भी मेरे पास है। वो आपका ही दिया हुआ है। जो आपको ही समर्पित कर रहे हैं। कृपा करके मेरे इस भोग को आप स्वीकार करें।

🍁आमलकी एकादशी व्रत कथा🍁

पौराणिक मान्यता के अनुसार वैदिश नाम का एक नगर था, उस नगर में ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र रहते थे। वहां रहने वाले सभी नगरवासी विष्णु भक्त थे और वहां कोई भी नास्तिक नहीं था। उसके राजा का नाम था चैतरथ 
राजा चैतरथ विद्वान थे और वह बहुत धार्मिक थे। उनके नगर में कोई भी व्यक्ति दरिद्र नहीं था। नगर में रहने वाला हर शख्स एकादशी का व्रत करता था। एक बार फाल्गुन महीने में आमलकी एकादशी आई। सभी नगरवासी और राजा ने यह व्रत किया और मंदिर जाकर आंवले की पूजा की और वहीं पर रात्रि जागरण किया। तभी रात के समय वहां एक बहेलिया आया जो कि घोर पापी था, लेकिन उसे भूख और प्यास लगी थी। इसलिए मंदिर के कोने में बैठकर जागरण को देखने लगा और विष्णु भगवान व एकादशी महात्म्य की कथा सुनने लगा। इस तरह पूरी रात बीत गई। नगर वासियों के साथ बहेलिया भी पूरी रात जागा रहा। सुबह होने पर सभी नगरवासी अपने घर चले गए। बहेलिया भी घर जाकर भोजन किया। लेकिन कुछ समय के बाद बहेलिया की मौत हो गई।
हालांकि उसने आमलकी एकादशी व्रत कथा सुनी थी और जागरण भी किया था, इसलिए वह राजा विदूरथ के घर जन्म लिया। राजा ने उसका नाम वसुरथ रखा। बड़ा होकर वह नगर का राजा बना। एक दिन वह शिकार पर निकला, लेकिन बीच में ही मार्ग भूल गया। रास्ता भूल जाने के कारण वह एक पेड़ के नीचे सो गया। थोड़ी देर बाद वहीं म्लेच्छ आ गए और राजा को अकेला देखकर उसे मारने की योजना बनाने लगे। उन्होंने कहा कि इसी राजा के कारण उन्हें देश निकाला दिया गया। इसलिए इसे हमें मार देना चाहिए। इस बात से अनजान राजा सोता रहा। म्लेच्छों ने राजा पर हथियार फेंकना शुरू कर दिया। लेकिन उनके शस्त्र राजा पर फूल बनकर गिरने लगे।

कुछ देर के बाद सभी म्लेच्छ जमीन पर मृत पड़े थे। वही जब राजा की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग जमीन पर मृत पड़े हैं। राजा समझ गया कि वह सभी उसे मारने के लिए आए थे, लेकिन किसी ने उन्हें ही मौत की नींद सुला दी। यह देखकर राजा ने कहा कि जंगल में ऐसा कौन है, जिसने उसकी जान बचाई है। तभी आकाशवाणी हुई कि हे राजन भगवान विष्णु ने तुम्हारी जान बचाई है। तुमने पिछले जन्म में आमलकी एकादशी व्रत कथा सुना था और उसी का फल है कि आज तुम शत्रुओं से घिरे होने के बावजूद जीवित हो। राजा अपने नगर लौटा और सुखीपूर्वक राज करने लगा और धर्म के कार्य करने लगा।
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

🌷🌷 भगवान विष्णु चालीसा 🌷🌷
 
भगवान विष्णु को दया और प्रेम का सागर माना जाता है।  विष्णु जी अपनी पत्नी देवी माता लक्ष्मी के साथ क्षीरसागर में वास करते हैं। सच्चे मन से आराधना करने पर वह व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं  पूरी  करते हैं।  

               ।।दोहा।।

विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय ।
कीरत कुछ वर्णन करूं दीजै ज्ञान बताय ॥
 
।।चौपाई।।
 
नमो विष्णु भगवान खरारी,
कष्ट नशावन अखिल बिहारी ।

प्रबल जगत में शक्ति तुम्हारी,
त्रिभुवन फैल रही उजियारी ॥

सुन्दर रूप मनोहर सूरत,
सरल स्वभाव मोहनी मूरत ।

तन पर पीताम्बर अति सोहत,
बैजन्ती माला मन मोहत ॥

शंख चक्र कर गदा विराजे,
देखत दैत्य असुर दल भाजे ।

सत्य धर्म मद लोभ न गाजे,
काम क्रोध मद लोभ न छाजे ॥

सन्तभक्त सज्जन मनरंजन,
दनुज असुर दुष्टन दल गंजन ।

सुख उपजाय कष्ट सब भंजन,
दोष मिटाय करत जन सज्जन ॥

पाप काट भव सिन्धु उतारण,
कष्ट नाशकर भक्त उबारण ।

करत अनेक रूप प्रभु धारण,
केवल आप भक्ति के कारण ॥

धरणि धेनु बन तुमहिं पुकारा,
तब तुम रूप राम का धारा ।

भार उतार असुर दल मारा,
रावण आदिक को संहारा ॥

आप वाराह रूप बनाया,
हिरण्याक्ष को मार गिराया ।

धर मत्स्य तन सिन्धु बनाया,
चौदह रतनन को निकलाया ॥

अमिलख असुरन द्वन्द मचाया,
रूप मोहनी आप दिखाया ।

देवन को अमृत पान कराया,
असुरन को छवि से बहलाया ॥

कूर्म रूप धर सिन्धु मझाया,
मन्द्राचल गिरि तुरत उठाया ।

शंकर का तुम फन्द छुड़ाया,
भस्मासुर को रूप दिखाया ॥

वेदन को जब असुर डुबाया,
कर प्रबन्ध उन्हें ढुढवाया ।

मोहित बनकर खलहि नचाया,
उसही कर से भस्म कराया ॥
 

असुर जलन्धर अति बलदाई,
शंकर से उन कीन्ह लड़ाई ।

हार पार शिव सकल बनाई,
कीन सती से छल खल जाई ॥

सुमिरन कीन तुम्हें शिवरानी,
बतलाई सब विपत कहानी ।

तब तुम बने मुनीश्वर ज्ञानी,
वृन्दा की सब सुरति भुलानी ॥

देखत तीन दनुज शैतानी,
वृन्दा आय तुम्हें लपटानी ।

हो स्पर्श धर्म क्षति मानी,
हना असुर उर शिव शैतानी ॥

तुमने ध्रुव प्रहलाद उबारे,
हिरणाकुश आदिक खल मारे ।

गणिका और अजामिल तारे,
बहुत भक्त भव सिन्धु उतारे ॥

हरहु सकल संताप हमारे,
कृपा करहु हरि सिरजन हारे ।

देखहुं मैं निज दरश तुम्हारे,
दीन बन्धु भक्तन हितकारे ॥

चाहता आपका सेवक दर्शन,
करहु दया अपनी मधुसूदन ।

जानूं नहीं योग्य जब पूजन,
होय यज्ञ स्तुति अनुमोदन ॥

शीलदया सन्तोष सुलक्षण,
विदित नहीं व्रतबोध विलक्षण ।

करहुं आपका किस विधि पूजन,
कुमति विलोक होत दुख भीषण ॥

करहुं प्रणाम कौन विधिसुमिरण,
कौन भांति मैं करहु समर्पण ।

सुर मुनि करत सदा सेवकाई,
हर्षित रहत परम गति पाई ॥

दीन दुखिन पर सदा सहाई,
निज जन जान लेव अपनाई ।

पाप दोष संताप नशाओ,
भव बन्धन से मुक्त कराओ ॥

सुत सम्पति दे सुख उपजाओ,
निज चरनन का दास बनाओ ।

निगम सदा ये विनय सुनावै,
पढ़ै सुनै सो जन सुख पावै ॥

॥ इति श्री विष्णु चालीसा ॥

 🌷🌷श्रीविष्ण्वष्टोत्तरशतनामावलिः 🌷🌷
          (भगवान विष्णु के १०८ नाम)

ॐ हृषीकेशाय नमः । केशवाय । मधुसूदनाय । सर्वदतियानां
सूदनाय । नारायणाय । अनामयाय । जयन्ताय । विजयाय । कृष्णाय ।
अनन्ताय । वामनाय । विष्णवे । विश्वेश्वराय । पुण्याय । विश्वात्मने ।
सुरार्चिताय । अनघाय । अघहर्त्रे । नारसिंहाय ।
श्रियः प्रियाय नमः ॥ २०

ॐ श्रीपतये नमः । श्रीधराय । श्रीदाय । श्रीनिवासाय । महोदयाय ।
श्रीरामाय । माधवाय । मोक्षक्षमारूपाय । जनार्दनाय । सर्वज्ञाय ।
सर्ववेत्त्रे । सर्वेशाय । सर्वदायकाय । हरये । मुरारये । गोविन्दाय ।
पद्मनाभाय । प्रजापतये । आनन्दज्ञानसम्पन्नाय । ज्ञानदाय नमः ॥ ४०

ॐ ज्ञानदायकाय नमः । अच्युताय । सबलाय । चन्द्रवक्त्राय ।
व्याप्तपरावराय । योगेश्वराय । जगद्योनये । ब्रह्मरूपाय ।
महेश्वराय । मुकुन्दाय । वैकुण्ठाय । एकरूपाय । कवये । ध्रुवाय ।
वासुदेवाय । महादेवाय । ब्रह्मण्याय । ब्राह्मणप्रियाय । गोप्रियाय ।
गोहिताय नमः ॥ ६०

ॐ यज्ञाय नमः । यज्ञाङ्गाय । यज्ञवर्धनाय । यज्ञस्य भोक्त्रे ।
वेदवेदाङ्गपारगाय । वेदज्ञाय । वेदरूपाय । विद्यावासाय ।
सुरेश्वराय । प्रत्यक्षाय । महाहंसाय । शङ्खपाणये । पुरातनाय ।
पुष्कराय । पुष्कराक्षाय । वराहाय । धरणीधराय । प्रद्युम्नाय ।
कामपालाय । व्यासध्याताय नमः ॥ ८०

ॐ महेश्वराय नमः । सर्वसौख्याय । महासौख्याय । साङ्ख्याय
पुरुषोत्तमाय । योगरूपाय । महाज्ञानाय । योगीशाय । अजितप्रियाय ।
असुरारये । लोकनाथाय । पद्महस्ताय । गदाधराय । गुहावासाय ।
सर्ववासाय । पुण्यवासाय । महाजनाय । वृन्दानाथाय । बृहत्कायाय ।
पावनाय । पपनाशनाय नमः ॥ १००

ॐ गोपीनाथाय नमः । गोपसखाय । गोपालाय । गणाश्रयाय । परात्मने ।
पराधीशाय । कपिलाय । कार्यमानुषाय नमः ॥ १०८

इति श्रीविष्ण्वष्टोत्तरशतनामावलिः समाप्ता ।

गजेंद्र मोक्ष स्तोत्र का हिन्दी भावार्थ
 
जो जगत के मूल कारण हैं और सबके हृदय में पुरुष के रूप मैं विराजमान हैं एवं समस्त जगत के एकमात्र स्वामी हैं,
 
जिनके कारण इस संसार में चेतना का विस्तार होता है-उन भगवन को मैं नमस्कार करता हूँ, प्रेम से उनका ध्यान करता हूँ|
 
यह संसार उन्हीं में स्थित है, उन्हीं की सत्ता से प्रतीत हो रहा है, वे ही इसमें व्याप्त हो रहे हैं और स्वयं वे ही इस रूप में प्रकट हो रहे हैं.
 
यह सब होने पर भी वे संसार और इसके कारण -प्रकृति से सर्वथा परे हैं| उन स्वयंप्रकाश, स्वयंसिद्ध सत्तात्मक भगवान की मैं शरण ग्रहण करता हूँ|
 
यह विश्व प्रपंच उन्हीं की माया से उनमें अध्यस्त हैं. यह कभी प्रतीत होता है, तो कभी नहीं. परन्तु उनकी दृष्टि ज्यों-की-त्यों – एक सी रहती है. वे इसके साक्षी हैं और उन दोनों को ही देखते रहते है.
 
वे सबके मूल हैं और अपने मूल भी वही हैं कोई दूसरा उनका कारण नहीं हैं| वे ही समस्त कार्य और कारणों से अतीत प्रभु मेरी रक्षा करें|
 
प्रलय के समय लोक, लोकपाल और इन सबके कारण सम्पूर्ण रूप से नष्ट हो जातें हैं. उस समय केवल अत्यंत घना और गहरा अन्धकार-ही-अन्धकार रहता हैं|
 
परन्तु अन्नंत परमात्मा उससे सर्वथा परे विराजमान रहतें हैं| वे ही प्रभु मेरी रक्षा करें
 
उनकी लीलाओं का रहस्य जानना बहुत ही कठिन है| वे नट की भाँति अनेकों वेष धारण करते हैं. उनके वास्तविक स्वरूप को न तो देवता जानते हैं और न ऋषि ही;
 
फिर दूसरा ऐसा कौन सा कौन प्राणी है जो वहाँ तक जा सके और उनका वर्णन कर सके? वो प्रभु मेरी रक्षा करें|
 
जिनके परम मंगलमयस्वरूप का दर्शन करने के लिए महात्मा गण संसार की समस्त आसक्तियों का परित्याग कर देतें है और वन में जाकर अखंड भाव से ब्रह्मचर्य आदि अलौकिक व्रतों का पालन करते हैं
 
तथा अपने आत्मा को सबके हृदय में विराजमान देखकर स्वाभाविक ही सबकी भलाई करते हैं-वे ही मुनियों के सर्वस्व भगवान मेरे सहायक हैं; वे ही मेरी गति हैं.
 
न उनके जन्म-कर्म हैं और न नाम-रूप; फिर उनके सम्बन्ध में गुण और दोषों की तो कल्पना ही कैसे की जा सकती हैं?
 
फिर भी विश्व की सृष्टि और संहार करने के लिए समय-समय पर वे उन्हें अपनी माया से स्वीकार करते हैं
 
उन्हीं अनंत शक्तिमान सर्वेश्वर्यमय परब्रह्म परमात्मा को मैं नमस्कार करता हूँ| वो अरूप होने पर भी बहुरूप हैं.
 
उनके कर्म अत्यंत आश्चर्यमय हैं| मैं उनके चरणों में नमस्कार करता हूँ|
 
स्वयं प्रकाश, सबके साक्षी परमात्मा को मैं नमस्कार करता हूँ|
 
जो मन, वाणी और चित्त से अत्यंत दूर हैं-उन परमात्मा को मैं नमस्कार करता हूँ|
 
विवेकी पुरुष कर्म-सन्यास अथवा कर्म-समर्पण के द्वारा अपना अन्तःकरण शुद्ध करके जिन्हें प्राप्त करते हैं तथा जो स्वयं तो नित्यमुक्त, परमानन्द एवं ज्ञानस्वरूप हैं ही,
 
दूसरों को कैवल्य-मुक्ति देने की सामर्थ्य भी केवल उन्हीं में हैं-उन प्रभु को मैं नमस्कार करता हूँ|
 
जो सत्व, रज, तम-इन तीन गुणों का धर्म स्वीकार करके क्रमशः शांत, घोर और मूढ़ अवस्था भी धारण करते हैं, उन भेद रहित समभाव से स्थित एवं ज्ञानघन प्रभु को मैं बार-बार नमस्कार करता हूँ|
 
आप सबके स्वामी, समस्त क्षेत्रों के एकमात्र ज्ञाता एवं सर्वसाक्षी हैं, आपको मैं नमस्कार करता हूँ. आप स्वयं ही अपने कारण हैं| पुरुष और मूल प्रकृति के रूप में भी आप ही हैं| आपको मेरा बार-बार नमस्कार|
 
आप समस्त इन्द्रिय और उनके विषयों के द्रष्टा हैं| समस्त प्रतीतियों के आधार हैं| अहंकार आदि छायारूप असत वस्तुओं के द्वारा आपका ही अस्तित्व प्रकट होता है|
 
समस्त वस्तुओं को सत्ता के रूप मैं भी केवल आप ही भास् रहे हैं| मैं आपको नमस्कार करता हूँ|
 
आप सबके मूल कारण है, आपका कोई कारण नहीं है, तथा कारण होने पर भी आप में विकार या परिणाम नहीं होता, इसलिए आप अनोखे कारण हैं| आपको मेरा बार-बार नमस्कार!
 
जैसे समस्त नदी-झरने आदि का परम आश्रय समुद्र है, वैसे ही आप समस्त वेद और शास्त्रों के परम तात्पर्य है| 
 
आप मोक्षस्वरूप हैं और समस्त संत आपकी ही शरण ग्रहण करते हैं; अतः आपको मैं नमस्कार करता हूँ|
 
जैसे यज्ञ के काष्ठ अरणि में अग्नि गुप्त रहती हैं, वैसे ही आपने अपने ज्ञान को गुणों को माया ढक रखा हैं
 
गुणों में क्षोभ होने पर उनके द्वारा विविध प्रकार की सृष्टि रचना का आप संकल्प करते हैं|
 
जो लोग कर्म-संन्यास अथवा कर्म-समर्पण के द्वारा आत्म तत्त्व की भावना करके वेद-शास्त्रों के ऊपर उठ जाते हैं, उनके आत्मा के रूप में आप स्वयं ही प्रकाशित हो जाते है| 
 
आपको मैं नमस्कार करता हूँ|
 
जैसे कोई दयालु पुरुष फंदे में पड़े हुए पशु का बंधन काट दे, वैसे ही आप मेरे-जैसे शरणागतों की फाँसी काट देते हैं| 
 
आप नित्यमुक्त हैं, परम करुणामय हैं और भक्तों का कल्याण करने में आप कभी आलस्य नहीं करते|
 
आपके चरणों में मेरे नमस्कार है| समस्त प्राणियों के हृदय में अपने अंश के द्वारा अंतरात्मा के रूप  में आप उपलब्ध होते रहते हैं| आप सर्वेश्वर्यपूर्ण एवं अनंत हैं| आपको मैं नमस्कार करता हूँ|
 
जैसे कोई दयालु पुरुष फंदे में पड़े हुए पशु का बंधन काट दे, वैसे ही आप मेरे-जैसे शरणागतों की फाँसी काट देते हैं. आप नित्यमुक्त हैं, परम करुणामय हैं और भक्तों का कल्याण करने में आप कभी आलस्य नहीं करते|
 
आपके चरणों में मेरे नमस्कार है| समस्त प्राणियों के हृदय में अपने अंश के द्वारा अंतरात्मा के रूप  में आप उपलब्ध होते रहते हैं| आप सर्वेश्वर्यपूर्ण एवं अनंत हैं| आपको मैं नमस्कार करता हूँ|
 
धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की कामना से मनुष्य उन्हीं का भजन करके अपनी अभीष्ट वस्तु प्राप्त कर लेते हैं| इतना ही नहीं, वे उनको सभी प्रकार का सुख देते हैं
 
और अपने ही जैसा अविनाशी पार्षद शरीर भी देते हैं| वे ही परम दयालु प्रभु मेरा उद्धार करें|
 
जिनके अनन्यप्रेमी भक्तजन उन्हीं की शरण में रहते हुए उनसे किसी भी वस्तु की-यहाँ तक की मोक्ष की भी अभिलाषा नहीं करते,
 
केवल उनकी परम दिव्य मंगलमयी लीलाओं का गान करते हुए आनंद के समुद्र में निमग्न रहते हैं,
 
जो अविनाशी, सर्वशक्तिमान, अव्यक्त, इन्द्रियातीत और अत्यंत सूक्ष्म हैं;जो अत्यंत निकट रहने पर भी बहुत दूर जान पड़ते हैं;
 
जो आध्यात्मिक योग अर्थात ज्ञान योग या भक्तियोग के द्वारा प्राप्त होते हैं-उन्हीं आदिपुरुष, अनंत एवं परिपूर्ण परब्रह्म परमात्मा की मैं स्तुति करता हूँ|
 
जिनकी अत्यंत छोटी कला से अनेकों नाम-रूप के भेद-भाव से युक्त ब्रह्मा आदि देवता, वेद और चराचर लोकों की सृष्टि हुई है |
 
जैसे धधकती हुई आग से लपटें और प्रकाशमान सूर्य से उनकी किरणें बार-बार निकलती और लीन होती रहती हैं|
 
वैसे ही जिन स्वयंप्रकाश परमात्मा से बुद्धि, मन, इन्द्रिय और शरीर-जो गुणों के प्रवाहरूप हैं-बार-बार प्रकट होते तथा लीन हो जाते हैं,
 
वे भगवान न देवता हैं और न असुर. वे मनुष्य और पशु-पक्षी भी नहीं है| न वे स्त्री हैं, न पुरुष और न नपुंसक| वे कोई साधारण या असाधारण प्राणी भी नहीं हैं| न वे गुण हैं और न कर्म, न कार्य हैं और न तो कारण ही|
 
सबका निषेध हो जाने पर जो कुछ बचा रहता है, वही उनका स्वरूप है तथा वे ही सब कुछ हैं| वे ही परमात्मा मेरे उद्धार के लिए प्रकट हों|
 
मैं जीना नहीं चाहता. यह हाथी की योनि बाहर और भीतर-सब ओर से अज्ञानरूप आवरण के द्वारा ढकी हुई है, इसको रखकर करना ही क्या है?
 
मैं तो आत्मप्रकाश को ढकने वाले उस अज्ञानरूप आवरण से छूटना चाहता हूँ, जो काल क्रम से अपने-आप नहीं छूट सकता, जो केवल भगवत्कृपा अथवा तत्त्वज्ञान के द्वारा ही नष्ट होता है|
 
इसलिए मैं उन परब्रह्म परमात्मा की शरण में हूँ| जो विश्वरहित होने पर भी विश्व के रचयिता और विश्वरूप हैं-
 
साथ ही जो विश्व की अंतरात्मा के रूप में विश्वरूप सामग्री से क्रीड़ा भी करते हैं, उन अजन्मा परमपदस्वरूप ब्रह्म को मैं नमस्कार करता हूँ|
 
योगी लोग योग के द्वारा कर्म, कर्मवासना और कर्मफल को भस्म करके अपने योगशुद्ध हृदय में जिन योगेश्वर भगवान का साक्षात्कार करते हैं-उन प्रभु को मैं नमस्कार करता हूँ|
 
प्रभो! आपकी तीन शक्तियों-सत्त्व, रज और तम के रागादि वेग असह्य हैं. समस्त इन्द्रियों और मन के विषयों के रूप में भी आप ही प्रतीत हो रहें हैं| इसलिए जिनकी इन्द्रियां वश में नहीं हैं,
 
वे तो आपकी प्राप्ति का मार्ग भी नहीं पा सकते. आपकी शक्ति अनंत हैं |
 
आप शरणागतवत्सल हैं| आपको मैं बार-बार नमस्कार करता हूँ|
 
आपकी माया अहंबुद्धि से आत्मा का स्वरूप ढक गया है, इसी से यह जीव अपने स्वरूप नहीं जान पाता| आपकी महिमा अपार है| उन सर्वशक्तिमान एवं माधुर्यनिधि भगवान् की मैं शरण में हूँ| 

🌷भगवान जगदीश्वर महाविष्णु जी की आरती 🌷
 
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥
 
जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय...॥
 
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिनु और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय...॥

 
तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय...॥
 
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय...॥

 
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय...॥
 
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय...॥

 
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय...॥
 
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय...॥

 जगदीश्वर महाविष्णु जी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल

आचार्य श्री गिरधारी मिश्रा शास्त्री 
9968004668