कल एक बुजुर्ग ने बारिश के विषय में एक शानदार फार्मूला बताया कि
पुराने समय में जब घर से दूर जाना होता था, तो रास्ते में बारिश होगी या नहीं, यह जानने के लिए -
पहले कुछ दाने चीनी या चावल के 'कीड़ों के घर के पास या किसी पेड़ की "जड़'' में गिराया जाते थे।
अगर कीड़े या चींटियाँ वो दाने उठा कर जमीन पर रेंगते हुए जमीन के नीचे ले जाएँ, तो समझो अभी बारिश नही आएगी, जबकि अगर कीड़े वो दाने उठा कर पेड़ के ऊपर या दीवार के ऊपर की तरफ ले जाते दिखाई दें।
तो समझ लो बारिश के दिन नजदीक हैं, क्योंकि धरती के नीचे सूखे में रहने वाले ये जन्तु बारिश आने से पहले अपना घर बदल लेते हैं, और राशन भी ऊपर की तरफ ले जाते हैं । और ये बात कभी गलत साबित नही होती और आज भी लागू होती है !!🙏🏻🙏🏻🙏🏻
बुधवार, 19 जुलाई 2017
बारिश के विषय में एक शानदार फार्मूला
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें