रविवार, 9 जुलाई 2017

क्या करते हैं हमेशा खुश रहने वाले...


जिंदगी में खुश कौन नहीं रहना चाहता! लेकिन कुछ लोग हैं जो हमेशा खुश रहते हैं। आइए देखें ऐसा क्या करते हैं हमेशा खुश रहने वाले लोग. ..
खुश रहने वाले खुद पर अविश्वास नहीं करते।
खुश रहने वाले अजनबियों को भी नजरअंदाज नहीं करते।
खुश रहने वाले किसी को कुछ इसलिए नहीं देते कि उन्हें उनसे कुछ चाहिए।
खुश रहने वाले किसी को बदलने की कोशिश नहीं करते और जो जैसा है, उसे वैसा ही स्वीकार करते हैं।
खुश रहने वाले केवल दिमाग से ही नहीं, दिल से भी सोचते हैं।
खुश रहने वाले किसी भी बात को पर्सनली नहीं लेते।
खुश रहने वाले अपने भय पर काबू रखते हैं।
खुश रहने वाले किसी को माफी देने से मना नहीं करते।
खुश रहने वाले किसी विवाद को सुलझाने के लिए हाथापाई का सहारा नहीं लेते।
खुश रहने वाले कुछ ऐसा करने में भी असहजता महसूस नहीं करते, जो उन्हें पसंद न हो। अपने सपनों और इच्छाओं को नजरअंदाज नहीं करते...
खुश रहने वाले अपने भीतर की आवाज सुनते हैं। खुश रहने के लिए बाहर की तरफ नहीं देखते। खुद में ही खुशी ढूंढते हैं।
खुश रहने वाले किसी भी बदलाव को खुशी से स्वीकार करते हैं।
खुश रहने वाले दूसरे उनके बारे में क्या सोचते हैं, इसे बहुत ज्यादा महत्व नहीं देते। किसी को लेकर जजमेंटल नहीं होते। उनका लहजा कभी शिकायती नहीं होता।
खुश रहने वाले ऐसा कभी नहीं सोचते कि वे टूट चुके हैं।
खुश रहने वाले रिस्क लेने से नहीं घबराते।
खुश रहने वाले दूसरों को दोष नहीं देते और अपनी जिंदगी की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें