गुरुवार, 6 जुलाई 2017

पुराने संस्कारो की वजह से न चाहते हुये भी बुरे और खराब विचार आते रहते है... इनको कैसे रोके ?


यह सवाल बहुतो को आता होगा।

एक उदाहरण
समझो एक बालटी है जिसमें कीचड़ भरा पडा है। आपको उस कीचड़ को, बिना कीचड़ को हाथ लगाये बिना बालटी को टेढा किये बालटी से निकालना है ताकी उसमे साफ पानी रख पायें। ...... कैसे?

आप उस बालटी को सिर्फ एक नल के नीचे रखकर नल को खोल दो। जब पानी भर जायेगा तो वह बहने लगेगा। साथ मे कीचड़ भी बहेगा।
उसे तब तक बहने दो जब तक बालटी का पूरा कीचड़ निकल नही जाता और पूरी बालटी सफेद पानी से नही भर जाती।

इसी तरह हमारे मन को भी जो कीचड़ रुपी Negative विचार आते है उन्हे बंद करने के लिये Positive विचार और परमात्मा के महावाक्यो के सफेद पानी से रोज भरते रहीये।
धीरे-धीरे Negative विचारों का आना अपने आप बंद हो जायेगा।
रोज सोने से Just पहले और उठने के तुरंत बाद अपने मन को अच्छे-अच्छे विचारों से सजाये।
✍🏻 कमल सिंघल🌞
🙏🏻जय श्री राम.⛳

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें