शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

अगर आप चाहते हो कि मरने के बाद आपको भुला न दिया जाए तो इसके लिए दो में से कोई एक काम जरूर करो!

अगर आप चाहते हो कि मरने के बाद आपको भुला न दिया जाए तो इसके लिए दो में से कोई एक काम जरूर करो!
या तो पढ़ने लायक कुछ लिख डालो!
या लिखने लायक कुछ कर डालो!

दुनिया में कोई भी इंसान या तो अपने कृत्यों के लिए याद किया जाता हैं या फिर अपनी बहुमूल्य कृतियों के लिये!

जो व्यक्ति समय की धारा के साथ चलते रहते हैं उन्हें इतिहास समय के साथ भुला देता है लेकिन जो व्यक्ति समय की धारा को मोड़ देता है इतिहास भी उनके साथ हो लेता है!

गंगोत्री से गंगासागर की यात्रा तो मूर्दा भी कर लेता है!
लेकिन भुजाओं का बल तो गंगासागर से गंगोत्री की यात्रा पर निकल पड़ना है!

जय हिंदुत्व
जय श्री राम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें